उज्जैन में सर्वाधिक रुचि…… 1725  लोगों ने लगाया रूफ टॉप सोलर सिस्टम

मालवा निमाड़ अंचल में 15580 उपभोक्ता जुड़े

उज्जैन।  सौर ऊर्जा की ओर पश्चिम मप्र में आम लोगों, मौजूदा बिजली उपभोक्ताओं की रूचि में सतत बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रूफ टॉप सोलर नेट मीटर योजना के तहत अब तक मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र मालवा निमाड़ अंचल में 15580 उपभोक्ता जुड़े हैं।

सभी 15580 स्थानों के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में काफी रियायत मिल रही हैं, लोगों के बढ़ती रुचि के कारण हरियाली संरक्षण एवं प्रदूषण से मुक्ति की भावना का भी संचार हो रहा हैं। उज्जैन में सर्वाधिक रुचि लेते हुए 1725  लोगों ने अपने घरों में  रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवा लिया है।  मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक   अमित तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के प्रारंभ के बाद रूफ टॉप सोलर मीटर लगवाने वालों की संख्या में तुलनात्मक तेजी आई हैं। इंदौर महानगर के साथ ही उज्जैन, देवास, रतलाम जैसे बड़े शहरों में सौर ऊर्जा के प्रति रुझान में सतत बढ़ोतरी देखी गई है। इसी कारण फरवरी से जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक करीब सवा चार हजार उपभोक्ता इस योजना से  जुड़े हैं।  इन सभी के घर, परिसर, छतों पर पैनल्स लग चुकी है, इनसे उत्पादित ऊर्जा की विधिवत रीडिंग, बिलिंग भी जारी है। प्रबंध निदेशक  तोमर ने बताया कि निम्न दाब श्रेणी के करीब 15100 और उच्च दाब श्रेणी के 480 इस तरह कुल 15580 हजार उपभोक्ता अपने परिसरों से पैनल्स के माध्यम से बिजली तैयार कर रहे है। तीन किलोवाट तक के संयंत्र पर 78 हजार रुपए की सब्सिडी भी केंद्र शासन की ओर से सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में प्राप्त हो रही है। श्री तोमर ने बताया कि सौर ऊर्जा उत्पादन से पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा मिल रहा है, क्यों कि सौर ऊर्जा उत्पादन में न को कोयला लगता हैं, न ही पानी की आवश्यकता होती है। साथ ही यह ऊर्जा प्रदूषण रहित ऊर्जा होती हैं।

सोलर रूफटॉप योजना बिजली के बढ़ते बिलों से निजात पाने का एक उत्तम समाधान है। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं, जिससे आपका बिजली बिल काफी कम हो जाएगा। सोलर पैनल लगाने से आप न केवल अपने खर्चों में बचत कर सकते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दे सकते हैं।

You may have missed