इंदौर से चलने वाली 13 जोड़ी ट्रेन में जनरल कोच बढ़े, यात्रियों को सुविधा

 

इंदौर। रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली 14 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ा दिए गए है। इन ट्रेनों में अधिकांश उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें हैं। ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ने से अब आसानी से सीट उपलब्ध हो जाएगी। रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया
कि इन ट्रेनों में इंदौर-हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर-ऊना हिमाचल-इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर- शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर-इंदाैर एक्सप्रेस, इंदौर-नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस, इंदौर-गांधीधाम-इंदौर एक्सप्रेस, लक्ष्मीबाई नगर-योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस और लक्ष्मीबाई नगर- योगनगरी ऋषिकेश- लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस में 2-2 सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाए गए है। यह कोच नंवबर माह की अलग-अगल तारीख से ट्रेन में लगाएं जाएंगे।

इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट में स्लीपर कोच बढ़े

शर्मा ने बताया कि इंदौर-जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस में दो स्लीपर, एक सामान्य श्रेणी कोच और एक एसएलआर कोच जोड़ा जा रहा है। इंदौर-वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस में तीन स्लीपर श्रेणी के कोच ओर इंदौर-वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस में तीन स्लीपर श्रेणी के कोच जोड़े जा रहे है।

Author: Dainik Awantika