लाड़ला भाई योजना में बेरोजगारों को देंगे हर महीने 10 हजार रुपए

मुंबई। लाड़ली बहन योजना की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने लाड़ला भाई योजना का ऐलान किया है। सीएम शिंदे ने यह ऐलान आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के वि_ल मंदिर में दर्शन करने के बाद किया। मुख्यमंत्री लाडली बहन के बाद लाडला भाई योजना की जानकारी देते हुए सीएम शिंदे ने बताया कि 12वीं पास करने वाले युवाओं को महाराष्ट्र सरकार हर महीने 6 हजार रुपये देगी। डिप्लोमा करने वाले युवाओं को 8 हजार रुपये दिए जाएंगे, वहीं ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार की नजर में लड़का-लड़की में फर्क नहीं है, यह योजना बेरोजगारी का समाधान लाएगी।