बिजली गिरने से छात्रों समेत चार की मौत
भोपाल में तेज बारिश से चौराहों पर भरा पानी, गाड़ियां डूबीं
दैनिक अवन्तिका भोपाल
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भोपाल में तेज बारिश के बाद चौराहों पर पानी भरा गया। वहां खड़ी बाइक पानी में आधी डूब गईं। रीवा, रायसेन समेत कई जिलों में तेज पानी गिरा। ग्वालियर में सुबह बारिश हुई। इधर छतरपुर, सिवनी और डिंडौरी में आकाशीय बिजली गिरने से एक स्टूडेंट समेत 4 लोगों की मौत हो हो गई।
मध्यप्रदेश में अब तक एवरेज 10.8 इंच बारिश हो गई है। यह मानसून के कोटे से 5% कम है। पूर्वी हिस्से में अब तक 18% बारिश कम हुई है जबकि पश्चिमी हिस्से में 7% अधिक है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में 11 जिलों उत्तरी नीमच, सीहोर, रायसेन के भीमबैठिका, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया के रतनगढ़, निवाड़ी के ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो और पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।