यूपी में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 कोच पटरी से उतरे, 3 पलटे

हादसे में अब तक 4 की मौत, 20 गंभीर

एजेंसी गोंडा

उत्तरप्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 बोगिया पटरी से उतर गई, वहीं तीन पलट गई। हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू हो गया है।

खबर है कि चंडीगढ़ से ट्रेन डिब्रूगढ़ के लिए अपने निर्धारित समय पर निकली। ट्रेन दोपहर 11.40 बजे के लगभग झिलाही रेलवे स्टेशन से आगे की ओर रवाना हुई, जैसे ही गोसाई डिहवा पहुंची तो डिरेल हो गई और ट्रेन की तीन बोगिया पलट गई, वहीं 15 बोगिया पटरी से उतर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

Author: Dainik Awantika