500 रूपये मांगना पड़ गया भारी सैलून संचालक ने युवक पर कैंची से किया हमला
उज्जैन। गांव में हेयर सैलून संचालक ने कुछ दिन पहले युवक से शराब पीने के लिये रूपये उधार लिये। युवक रूपये वापस मांगने पहुंचा तो सैलून संचालक ने कैंची से ताबातोड़ चार से पांच वार कर दिये। युवक लहूलुहाहन हो गया। जिसे उपचार के लिये परिजन जिला अस्पताल लेकर आये है। राघवी थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम खेड़ा खजूरिया में रहने वाले टीकम पिता लालू वर्शी महिदपुर घौंसला रोड पाडीखेडी फंटा पर हैयर सैलून की दुकान पर पहुंचा था। जहां उसका विवाद सैलून संचालक श्याम वर्मा से हो गया। श्याम ने कैंची से उसके ऊपर चार से पांच वार कर दिये। टीमक लहूलुहाहन हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची, सैलून संचालक भाग निकला था। घायल के परिजन भी जानकारी लगने पर पहुंच गये थे, उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया। मामले में घायल के बयान दर्ज करने पर सामने आया कि उसने कुछ दिन पहले श्याम वर्मा को 500 रूपये शराब पीने के लिये उधार दिये थे। वापस मांगने पहुंचा तो उसने कैंची से हमला किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित हमलावर भी गांव का रहने वाला है, जिसकी तलाश की जा रही है। घट्टिया में भी उधारी को लेकर मारपीट घट्टिया थाना क्षेत्र की दुर्गा कालोनी में भी उधार रूपये मांगने पर मारपीट होना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि दुर्गा कालोनी में रहने वाले इलियास पिता अहमद नूर ने समीप रहने वाले वसीम को रूपये उधार दिये थे। गुरूवार सुबह इलियास को वसीम दिखाई दिया तो उसने रुपये लौटाने की बात कहंी। इसी बात पर वसीम ने गाली-गलौच शुरू कर दी। इलियास ने गाली देने से मना किया तो घर से लट्ठ लेकर आया और मारपीट करते हुए कहा कि रूपये मांगे तो जान से मार दूंगा। पुलिस के अनुसार मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।