जिला अस्पताल में बनेगा मेडिकल कॉलेज इमारत खड़ी करने से पहले जमीन स्तर का परीक्षण

oppo_34

उज्जैन। जिला अस्पताल परिसर में बहुमंजिला मेडिकल कॉलेज बनाया जाना है। इससे पहले जमीन स्तर का परीक्षण किया जा रहा है। परिसर में दिनभर मशीन चल रही है और 20 मीटर नीचे तक होल किया जा रहा है। जमीन परीक्षण का काम 2 माह में पूरा हो जायेगा।
प्रदेश शासन ने जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की मंजूरी दे दी है। भोपाल से जमीन स्तर का परीक्षण करने के लिये एक निजी कंपनी को ठेका दिया गया है। जो पिछले 20 दिनों से लगातार परिसर के दिनभर मशीन चलाकर अलग-अलग स्थानों की टेस्टिंग में लगी हुई है। अभी तक सबकुछ ठीक होना सामने आया है। जमीन परीक्षण का ठेका लेने वाले ठेकेदार ज्ञानसिंह जयसवाल निवासी भोपाल ने बताया कि 2 माह में अस्पताल परिसर के 600 मीटर एरिया में टेस्टिंग (परीक्षण) की जानी है। 20 मीटर तक जमीन में होल कर पता लगाया जा रहा है कि यहां बनने वाली बहुमंजिला इमरात भूकंप के झटके और प्राकृतिक आपदा को झेल सकती है कि नहीं। उसके बाद ही इंस्ट्राफेक्चर तैयार किया जायेगा। वैसे 20 मीटर टेस्टिंग के बाद जमीन पर 20 मंजिला इमारत तक बनाई जा सकती है। जिला अस्पताल परिसर में एक दिन में 3 से 4 स्थानों पर जांच चल रही है। यहां अलग-अलग इमारत बनाई जायेगी। जिसके चलते अलग-अलग टेस्ंिटग स्तर पर काम किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर 15 मीटर तक जांच की गई है। जमीन से गिट्टी-पत्थर निकलने पर माना जाता है कि यहां इमारत को खड़ा किया जा सकता है। अब तक सौ मीटर से अधिक एरिया में जांच को पूरा किया जा चुका है।
0000000000