राजस्थान से पकड़ाया फरार इनामी बदमाश

उज्जैन। धोखाधड़ी में 4 सालों से फरार चल रहे इनामी बदमाश को घट्टिया पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। बदमाश को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि 7 सितंबर 2017 से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को राजस्थान के झालावाड़ स्थित ग्राम नागेश्वर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। चार सालों से उसकी तलाश की जा रही थी। धोखेबाज राकेश माली ने घट्टिया के रहने वाले 2 युवको को आंगनवाड़ी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 30 हजार रुपये ठग लिये थे। उसने दोनों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर तराना तहसील के ग्राम अकियां भेज दिया था। जहां पहुुंचने के बाद नियुक्ति पत्र फर्जी होना सामने आने पर दोनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की तो वह फरार होना सामने आया था। 2 दिन पहले मुखबीर से उसके राजस्थान में होने की जानकारी मिलने पर एक टीम भेजी गई थी। जिसमें सफलता मिल गई है।

Author: Dainik Awantika