शाजापुर के पूर्व पार्षद की बाइक खंती में गिरी
उज्जैन। शाजापुर के पूर्व पार्षद की शनिवार-रविवार रात हादसे में मौत हो गई। सुबह उनकी बाइक तराना तहसील के ग्राम करंज में तालाब के पास खंती में पड़ी मिली। वह शादी में शामिल होकर शाजापुर लौट रहे थे। तराना थाने के एएसआई एसएल जादौन ने बताया कि रविवार सुबह ग्राम करंज के मोड़ पर तालाब किनारे झाडिय़ों में बाइक सहित गिरे व्यक्ति को पड़ा देख लोगों की भीड़ लग गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और करीब 10 फीट नीचे से बाइक और शव को बाहर निकाला गया। कुछ लोगों ने मृतक व्यक्ति की पहचान शाजापुर के पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र पिता किशनलाल प्रजापत 42 वर्ष निवासी लालपुरा के रूप में की। जांच में सामने आया कि रविवार देर शाम तराना में परिचित के यहां शादी में शामिल होने के लिये आये थे। रात 11.30 बजे अकेले बाइक से शाजापुर जाने के लिये निकले थे। मामले की जानकारी लगने पर शाजापुर से परिजन तराना पहुंचे। पूर्व पार्षद के साथ हादसा होने की खबर से तराना युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर सहित शाजापुर से रामवीर सिंह सिकरवार पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, शितिज भट्ट पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शाजापुर, किशोर दरबार पूर्व पार्षद, राजवीर सिंह सिकरवार, रज्जू सेंगर अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसे शाजापुर ले जाया गया।