ढाई घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने पकड़ा चाकू मारने के बाद बाइक छीनकर भागे थे 2 बदमाश

उज्जैन। नीलगंगा चौराहा पर रात डेढ़ बजे 2 बदमाशों ने बाइक सवार को चाकू मार दिये और बाइक लेकर भाग निकले। पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद घेराबंदी की और 2 घंटे बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। महिदपुर के रामलीला मैदान के पास रहने वाला राहुल पिता मोहनलाल राठौर  बाइक से ग्राम डेंडिया में रहने वाली मौसी के घर जाने के लिये निकला था। वह रास्ता पूछता हुआ नीलगंगा चौराहा तक जा पहुंचा। जहां बाइक लेकर खड़े 2 युवको ने उसे रोक लिया। दोनों ने उससे रूपयों की मांग की, राहुल ने मना किया और बाइक आगे बढ़ाई। तभी एक युवक ने चाकू से पैर पर वार कर दिया। राहुल के गिरते ही दोनों बदमाश उसकी बाइक छीनकर भाग निकले। अपने साथ हुई घटना को लेकर राहुल पुलिस थाने की तलाश करने लगा। तभी उसे रास्ते में 2 पुलिसकर्मी सूरज दायमा और जितेन्द्र शर्मा मिल गये, उन्हे घटना बताई। पुलिसकर्मी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और मामले की सूचना नीलगंगा पुलिस को दी। थाने से टीआई विवेक कनोडिया, एसआई अशोक त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह बदमाशों की तलाश में निकल पड़े। उन्होने घायल से बदमाशों का हुलिया पता किया और बदमाशों के भागने का रूट ट्रेस किया। करीब ढाई घंटे की तलाश के बाद दोनों बदमाशों को रेलवे पटरी के पास छुमछुम बाबा की दरगाह की ओर जाने वाले मार्ग से घेराबंदी कर पकड़ लिया। प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह ने बताया कि एक बदमाश विक्की उर्फ कालू पिता सुरेन्द्रसिंह तोमर नीलगंगा चौराहा का रहने वाला है। उसका साथी आकाश पिता कमलेश नलियाबाखल का निवासी है। दोनों के पास से लूटी गई बाइक और वारदात में प्रयुक्त बाइक जप्त कर ली गई है। दोनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के आदी है। विक्की उर्फ कालू के भाई की कुछ माह पहले नीलगंगा चौराहा पर हत्या कर दी गई थी।

You may have missed