5 दिनों की तलाश के बाद पुलिस को मिली सफलता रतलाम के बदमाशों ने झांसा देकर ठगे थे कान के टॉप्स
उज्जैन। वृद्धा को झांसा देकर सोने के टॉप्स ठगने वाले बदमाशों को पुलिस ने पांच दिनों की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश पुलिस की रिमांड पर है। जिनसे टॉप्स के साथ बाइक जप्त की गई है। बदमाशों के गिरफ्त में आने की खबर मिलने पर माधवनगर थाना पुलिस उन्हेल पहुंची थी। उन्हेल के माली मोहल्ला में रहने वाली राधाबाई पति गोविंदलाल माली 60 वर्ष 12 जुलाई की दोपहर घर से पैदल सब्जी मंडी की ओर जा रही थी। उसी दौरान 2 युवक पास आये और गरीब होकर मदद मांगने लगे। दोनों की बातों में राधाबाई आ गई और उसने बात करने लगी। दोनों सरकारी अस्पताल तक साथ चलते रहे। उसके बाद कहा कि आपके कान के टॉप्स काफी कम कीमत के है। लेकिन वह 2 लाख रूपये देगें, वृद्धा उनके झांसे में आ गई। दोनों ने कपड़े में लिपटी नोट की गड्डी दिखाई, जिसके ऊपर 500 को नोट लगा हुआ था। वृद्धा ने उन्हे 2 लाख के लालच में 60 हजार कीमत के टॉप्स थमा दिये। दोनों ने कहा कि नोट यहां मत खोलना, 2 लाख रूपये है कोई भी लूट सकता है। राधाबाई घर लौट आई उसने गड्डी खोली तो उसमें सिर्फ 500 का नोट था,बाकि कागज के टुकड़े थे। परिवार के साथ मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की गई। एसआई मांगीलाल मालवीय ने बताया कि वृद्धा के साथ हुई ठगी को गंभीरता से लिया गया और कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें दोनों बदमाशों के साथ एक बाइक सवार साथी दिखाई दिया। तीनों बाइक से उज्जैन रोड अग्रवाल ढाबा की ओर जाते दिखे। आगे के कैमरे देखने पर भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के साडू माता की बावड़ी तक उनका मूवमेंट दिखाई दिया। इस दौरान बाइक नम्बर सामने आया गया। जिसके आधार पर तलाश करते हुए एक टीम रतलाम के नामली तक पहुंच गई। सायबर की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की गई और पांच दिनों की मशक्कत के बाद देवा पिता चुन्नीलाल सोलंकी 37 वर्ष, सूरज पिता सोनू चौहान 19 वर्ष के साथ धर्मू पिता विजय परमार 19 वर्ष को हिरासत में लिया गया। तीनों ने पूछताछ में वारदात करना कबूल कर लिया।
नामली से बरामद किये टॉप्स-बाइक
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि गुरूवार को तीनों बदमाशों के गिरफ्त में आने पर उन्हे न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस की एक टीम रतलाम के नामली पहुंची थी, जहां से ठगे गये सोने के टॉप्स और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। वृद्ध महिलाओं के साथ ठगी करने वालों के पकड़ाने की खबर मिलने पर माधवनगर थाना पुलिस भी बदमाशों से पूछताछ के लिये उन्हेल पहुंची थी। पूर्व में वृद्ध महिलाओं के साथ उज्जैन में भी कई वारदात होना सामने आ चुका है। लेकिन माधवनगर पुलिस को अपने क्षेत्र में हुई वारदतों का सुराग नहीं मिल पाया।