शासकीय अस्पतालों से बाइक चुराने वाला हिरासत में
उज्जैन। अस्पताल परिसरों से बाइक चोरी करने वाला बदमाश पुलिस हिरासत में आया है। उज्जैन और बदनावर शासकीय अस्पताल से चोरी की गई बाइक उससे बरामद हुई है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। खुलासा जल्द किया जाएगा।
शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस अब मुस्तैद नजर आ रही है। वाहन चोरी के स्थानों को चिन्हित कर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी नजर रख रही है। शंका होने पर संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया जा रहा है। इसी क्रम में भैरवगढ़ पुलिस को सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के सारीबारी क्षेत्र के रहने वाले शंकर चौधरी नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उससे जानकारी सामने आई कि जिला अस्पताल परिसर और बदनावर अस्पताल परिसर से तीन बाइक चोरी कर चुका है। पुलिस ने उसकी निशानेदही पर बाइक बरामद कर ली है। बाइक चोर से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार हिरासत में आया चोर बाइक के पाट्र्स खोलकर बेच देता था। उसके पास से बिना पाट्र्स की बाइक बरामद होना भी सामने आ रहा है। फिलहाल मामले में पुलिस कहना था कि एक बदमाश को पकड़ा गया है। पूछताछ पूरी होने के बाद खुलासा किया जाएगा। संभावना है कि कुछ ओर वाहनों के संबंध में जानकारी सामने आ सकती है।