कच्चे केलों को लूटने के लिए होड़ मच गई

खंडवा नगर के हरसूद रोड पर केले से भरा एक ट्रक पलटी खा गया। इसके बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों में ट्रक में भरे हुए कच्चे केलों को लूटने के लिए होड़ मच गई। इस दौरान जिससे जितने केले ले जाते बना, और जिस तरह से ले जाते बना, वह उस तरह से ही अधिक से अधिक केले ले जाता हुआ दिखाई दिया।

Author: Dainik Awantika