दांत के रोगियों के लिए राहत भरी खबर.. माधव नगर अस्पताल में आधुनिक उपकरणों से लैस नई डेंटल यूनिट बनेगी
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। दांत से जुड़े रोगियों के लिए माधव नगर अस्पताल में जल्द ही नई सुविधा मिलने वाली है। अस्पताल में नई डेंटल यूनिट बनाई जा रही है। इसके लिए पांच नई डेंटल चेयर के साथ अन्य आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा डेंटल यूनिट के लिए दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जाएगी। हालांकि यह नई डेंटल यूनिट चरक अस्पताल में बनने वाली थी ।इसका सर्वे भी हो गया था। लेकिन मेडिसिटी की स्थापना के चलते प्रोजेक्ट में बदलाव किया गया और अब इस डेंटल यूनिट को माधव नगर अस्पताल में बनाया जाएगा।माधव नगर अस्पताल में डेंटल यूनिट को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 15.47 लाख रुपए का टेंडर भी जारी किया गया है। अस्पताल परिसर में अलग से पूरी डेंटल यूनिट तैयार की जाएगी। इसमें नई डेंटल चेयर के साथ इलाज के लिए नए आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे। अभी तक माधव नगर अस्पताल में दांतों के इलाज से जुड़ी सुविधाओं की कमी खल रही थी। मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। लेकिन अब माधव नगर अस्पताल में नई डेंटल यूनिट बनने से मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यूनिट के लिए जारी टेंडर 27 जुलाई को खुलेंगे इसके बाद इसका कार्य शुरू हो जाएगा।
दांत के रोगियों को अब सरकारी अस्पताल में ही मिलेगा बेहतर इलाज
दांत की बीमारी से जुड़े मरीज प्रतिदिन अस्पताल में काफी संख्या में पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें उसके बाद भी बेहतर इलाज नहीं मिलता है। और वह इधर-उधर भटकते हैं। लेकिन माधव नगर अस्पताल में नई डेंटल यूनिट बनने से दांत की बीमारी से पीड़ित मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा और ना ही उन्हें निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि उन्हें सरकारी अस्पताल में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा।