श्री अखंड ज्योति हनुमान का हुआ शंख, कोड़ी, रूद्राक्ष से विशेष श्रृंगार गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज सुंदरकांड पाठ

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। श्री अखण्ड ज्योती हनुमान मंदिर माधवनगर फ्रीगंज में आज 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुंदरकांड पाठ होगा।
मंदिर पुजारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि प्रातः 9.30 से सुंदरकांड प्रारंभ होगा 12 बजे समापन पर महाआरती होगी। इसके साथ ही सावन के आरंभ होने के शुभ अवसर पर श्री अखंड ज्योति हनुमानजी महाराज का शंख, कोड़ी एवं रूद्राक्ष से सावन का विशेष श्रृंगार किया गया।

Author: Dainik Awantika