शिक्षिका छात्रों के मोबाइल से ब्वाॅयफ्रेंड को दे रही थी धमकी

 

पुलिस ने पूछताछ की तो खुला रहस्य, प्रकरण दर्ज

इंदौर। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रोबिन के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने वाली शिक्षिका पर डाॅक्टर ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। शिक्षिका छात्रों के मोबाइल से डाॅक्टर को धमकी भरे मैसेज भेज रही थी। पुलिस ने उसके विरुद्ध कार्रवाई की है।
परदेशीपुरा टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक डॉ. सुयश द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसको अनजान नंबरों से काॅल व मैसेज आ रहे हैं। एसआई मनीषा भिलाला ने नंबरों की जांच की तो कम्प्यूटर के छात्रों को निकले।
बयानों में बताया शिक्षिका ने जरुरी काम का बोल कर फोन लिए थे। उसने ब्वाॅयफ्रेंड को मैसेज भेजे और तत्काल डिलीट भी कर दिए। इसी बीच शिक्षिका भी थाने जा धमकी।
डाॅक्टर और छात्रों को देख पुलिस अफसरों से अभद्रता करने लगी। आईपीएस नरेंद्र रावत ने समझाया तो झूठे आरोप लगा दिए। एसआई से भी विवाद करने लगी। एसीपी ने युवती के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर दी।
अफसरों के मुताबिक डाॅक्टर से शिक्षिका की दोस्ती थी। वह उससे शादी करना चाहती थी। विवाहिता होने के कारण डाॅक्टर ने शादी से मना कर दिया। शिक्षिका ने उसकी 11 माह की बेटी के लिए भी मैसेज भेजे थे।

Author: Dainik Awantika