एनएसयूआई ने किया विक्रम विश्वविद्यालय का घेराव
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय का घेराव करने पहुंची एनएसयूआई ने सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय के गेट पर जमकर हंगामा किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी की मौजूदगी में शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत यह प्रदर्शन रहा। अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव किया गया है। सबसे पहली हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय का भगवाकरण न किया जाए। इसे शिक्षा की जगह ही रहने दिया जाए, क्योंकि हमें जो जानकारी मिली है इसका पूरा राजनीतिकरण कर दिया गया है। दूसरी हमारी मांग है कि जो पूरे प्रदेश में छात्रों की स्कॉलरशिप रोक दी गई है, उसे दिलवाई जाए। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एनएसयूआई द्वारा शिक्षा बचाओ देश बचाओ का आंदोलन किया जा रहा है। उसी क्रम में उज्जैन में भी विक्रम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। घेराव के दौरान हमने कुलपति को चेताया है कि अगर आप हमारी मांगों पर सुनवाई नहीं करते हैं तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन में एनएसयूआई द्वारा किया जाएगा।