मध्यप्रदेश की इकलौती हेरिटेज ट्रेन का पहला सफर
पातालपानी-कालाकुंड के पहाड़ और झरनों का अनदेखा नजारा
दैनिक अवन्तिका महू
मध्यप्रदेश की इकलौती पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन वीकेंड पर फिर चलना शुरू हो गई। रोमांचक सफर में चार से ज्यादा झरने और पिकनिक स्पॉट्स हैं। चेयर एसी कार और नॉर्मल सीट दोनों आॅप्शन हैं।
ट्रेन हर शनिवार और रविवार को ही चलेगी और अगले कुछ वीकेंड में ट्रेन बुकिंग फुल हो गई हैं।। इंदौर से पातालपानी 38 किमी दूर है। यहां अभी सिर्फ सड़क मार्ग से जा सकते हैं। पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरूआत हुई थी। महू-पातालपानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरूआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। हर साल बारिश के सीजन में इसे चलाया जाता था। यह रेलवे लाइन 1877 में बिछाई गई थी। कुछ साल पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेन चालू रखी गईं।