फंदा डालकर रील बना रहे बच्चे की मौत

मुरैना में फांसी लगाकर तड़पने की एक्टिंग कर रहा था, दम घुटने से गई जान

दैनिक अवन्तिका मुरैना

मुरैना में 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र गले में फंदा डालकर रील बना रहा था। जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। घटना अंबाह की है। मृतक बच्चे का नाम करन परमार (उम्र 11 साल) पिता रवि परमार है। करन शनिवार शाम करीब 5.40 बजे लेन रोड पर खाली पड़े प्लाट पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।

Author: Dainik Awantika