महिला एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत
नई दिल्ली। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने विमेंस एशिया कप में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने यूएई को 78 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत से भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत कर ली है। टीम के खाते में 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। टीम इंडिया का अगला मैच 23 जुलाई को नेपाल से होगा। श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में रविवार को यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने पावरप्ले के अंदर ही टॉप-3 विकेट गंवा दिए थे। स्मृति मंधाना 13 रन, शेफाली वर्मा 37 और दयालन हेमलता 2 बनाकर पवेलियन लौटीं। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 66 रन की पारी खेलकर टीम को 201 के स्कोर तक पहुंचाया।