पेपर लीक,भर्ती में भ्रष्टाचार व नर्सिंग कॉलेज – फर्जीवाड़े के खिलाफ युवाओं का राज्य स्तरीय कन्वेंशन इंदौर में

 

इंदौर। मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लॉयमेन्ट व नर्सिंग छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले इंदौर में राज्य स्तरीय कन्वेंशन किया गया, जिसमें राज्य भर के दूर दराज़ जिलों के युवा प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए।
कन्वेंशन की मुख्य मांगे-1. विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को लीक होने पर सख्ती से रोक लगाओ। नर्सिंग घोटाला, पटवारी भर्ती, शिक्षक जैसी भर्ती परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार की कड़ी जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए । 2. नर्सिंग घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को उदाहरण मूलक सजा दी जाए। जिन कॉलेजों के पास छात्रों की फीस और वास्तविक दस्तावेज है तुरंत वापस स किए जाए। 3. प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली पर रोक लगाओ। 4. भर्ती परीक्षाओं में धांधली से पीड़ित छात्र नौजवानों को उचित हर्जाना (मुआवजा) दो। 5. सभी प्रतियोगी परिक्षा कराने की जिम्मेदारी सरकार अपने हाथ में ले। 6. प्रदेश में रिक्त पड़े सभी सरकारी पदों पर स्थायी भर्ती की जाए। 7. छात्रों के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे सभी फ़र्जी नर्सिंग कॉलेजों को तुरंत बंद कर उन कॉलेजों के छात्रों को सरकारी देखरेख मै अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज मै दाखिल किया जाए।