पटवारी का आरोप- उज्जैन का व्यापारी डरा हुआ कांग्रेस उठाएगी आवाज

 

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने खुले मन से भाजपा को वोट दिया है, चाहे वह लाड़ली बहन योजना के नाम पर दिया हो चाहे गैस सिलेंडर के नाम पर दिया हो। चाहे किसानों को समर्थन मूल्य गेहूं और धान के दाम के लिए वोट दिया और भावना व्यक्त की की प्रदेश अच्छा चले और जो गुमराह करके और भ्रम फैलाकर जो वोट ले लिया। उस पर एक शब्द की बात नहीं की। लगातार दमनकारी व्यवहार चला जा रहा है क्राइम के मामले में बात करी जाए तो उज्जैन जहां से सब मुख्यमंत्री आते हैं वहां हफ्ते में तीन से चार हत्याएं हो रही है । वाहन लूट होती है। जमीनों के अवैध धंधे और जमीनों पर अवैध कब्जा, यह वहां का चरित्र बन गया है। वहां के व्यापारी डरे हुए हैं। इस पूरे मामले को कांग्रेस पार्टी ने संज्ञान में लिया है और हमारी पॉलिटिकल अफेयर समिति की बैठक थी मीटिंग में राजनीतिक रूप से प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें किसी प्रकार का जो कानून से बाहर जाकर अधिकारी और कर्मचारी करेंगे कांग्रेस का कार्यकर्ता उसके खिलाफ ताकत से खड़ा होगा। कोई भी ऐसी घटना जिससे समाज शर्मसार होता है ऐसे में कांग्रेस पार्टी स्पॉट पर जाकर खड़ी होगी।