शादी में गये कथा वाचक के मकान में लाखों की चोरी
उज्जैन। शहर से लेकर गांवों तक चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार सुबह उन्हेल में कथा वाचक के घर लाखों की चोरी होना सामने आया है। चोरों ने तराना में भी आभूषण दुकान में वारदात को अंजाम दिया है। उन्हेल के बेडावन मार्ग पर बालाजी कालोनी में कथा वाचक शिव पिता कन्हैयालाल का मकान बना हुआ है। ससुराल में शादी होने पर शिव परिवार के साथ गया हुआ था। मकान सूना पड़ा था। मंगलवार सुबह परिचित भारत उनके मकान के सामने से गुजरा तो ताला टूटा देखा। उसने शिव को सूचना दी। परिवार सुबह 11 बजे लौटकर आया तो चोरों ने मकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। एएसआई आत्माराम चौहान जांच के लिये मौके पर पहुंचे। इस दौरान सामने आया कि चोरों ने 2.56 लाख रुपये नगद, चांदी से बनी गाय, झुमकी, बच्ची और पत्नी की पायल, सोने की 3 मुर्की और अन्य आभूषण चुराये है। नगद कथा वाचक संस्था और गौशाला के लिये मिले दान के थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया।