श्रावण सोमवार को सुबह बाबा मारकंडेश्वर का किया अभिषेक
मक्सी। श्रावण मास के पहले ही सोमवार को बाबा मारकंडेश्वर का सुबह 5 बजे अभिषेक किया। यजमान सुरेश मंडलोई, रवि मंडलोई इंजीनियर की तरफ से बाबा का प्रथम सोमवार का भव्य अभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। शृंगार का कार्य पंडित नितेश गिरि एवं अभिषेक का कार्य पंडित कमल किशोर नागर द्वारा संपन्न कराया गया। सोमवार से श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है जो पूरे एक माह तक रहेगा वही नगर में निकलने वाली प्रभात फेरी का भी आगाज हो गया जो पूरे श्रावण मास में प्रात: सुबह 5 बजे से नगर भ्रमण पर निकलेगी वह पुन: शिव मंदिर मठ पर पहुंचकर आरती के पश्चात प्रतिदिन समापन होगा। आज से नगर के शिवालयों में बाबा की गूंज रहेगी प्राचीन शिव मंदिर मठ के अलावा प्राचीन झारणेश्वर महादेव मंदिर गंगेश्वर महादेव मंदिर नर्वदेश्वर महादेव मंदिर नगरपति हनुमान मंदिर इत्यादि जगहों पर भी भक्तों द्वारा पूरे महा पूजन श्रृंगार दर्शन का दौर चलता रहेगा।