अब आरएसएस के कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी

नई दिल्ली। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।कांग्रेस इसे लेकर बीजेपी पर लगातार हमला भी करती रही है। कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी उस फैसले की तीखी आलोचना की है। जिसमें आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने को लेकर 6 दशक पुरानी पाबंदी को हटा दिया गया है। इस आदेश के बाद अब सरकारी कर्मचारी भी आरएसएस के कार्यक्रम में सहभागी हो सकेंगे। पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने समय-समय पर सरकारी लोगों के आरएसएस के कार्यक्रमों में शामिल होने पर रोक लगा दी थी।