मॉर्निंग प्रेयर के दौरान संस्कृत का श्लोक पढ़ रहे छात्र से टीचर ने माइक छीना, कहा- श्लोक यहां नहीं पढ़ा जाएगा
स्कूल प्रिंसिपल पर एफआईआर, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
दैनिक अवन्तिका गुना
गुना में प्राइवेट स्कूल के बाहर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस से धक्कामुक्की की। नारेबाजी भी की गई। कार्यकर्ताओं ने स्कूल बंद कराने की धमकी भी दी। वे स्कूल में छात्र को संस्कृत के श्लोक पढ़ने से रोकने पर नाराज थे।
कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। हालांकि प्रिंसिपल ने माफी भी मांग ली। मामला 15 जुलाई को वंदना कॉन्वेंट स्कूल का है। मॉर्निंग प्रेयर के दौरान छठवीं क्लास के तीन छात्र संस्कृत का श्लोक पढ़ रहे थे। इसी दौरान मौजूद टीचर ने उससे माइक छीन लिया। डांट लगाते हुए कहा, श्लोक यहां नहीं पढ़ा जाएगा। कोई भी छात्र हिंदी में नहीं बोलेगा। यहां केवल अंग्रेजी बोली जाएगी। यह कहकर उसे हटा दिया गया।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे एबीवीपी के कार्यकर्ता इसके विरोध में इकट्ठा होकर स्कूल पहुंच गए। सूचना पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने पहले स्कूल का गेट खोलने की कोशिश की। जब गेट नहीं खुला, तो उसके ऊपर चढ़कर अंदर चले गए। यहां रिसेप्शन पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।