निर्माणाधीन मकान से लोडिंग गाड़ी में भरा था 360 किलो सरिया – चोरी करने वाले 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा
उज्जैन। निर्माणाधीन मकान से रात में हजारों रूपये कीमत का सरिया बदमाशों ने चोरी कर लिया था। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद चंद घंटो में बदमाशों का पता लगाया और घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। बदमाश लोडिंग गाड़ी में सरिया भरकर ले गये थे।
बड़नगर थाना पुलिस ने बताया कि संत तुकाराम पथ पर रहने वाले आदित्य पिता राजेश गोलेचा का आदिनाथ कालोनी में मकान बन रहा है। शनिवार-रविवार रात निर्माणाधीन मकान से अज्ञात बदमाश 360 किलो वजनी लोहे का सरिया चार पहिया गाड़ी में भरकर चोरी कर लिया था। आदित्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई। तभी सूचना मिली कि 2 युवक सरिये से भरी गाड़ी लेकर खोप दरवाजा की ओर जा रहे है। संदेह के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और गाड़ी को रोका। जिसमें सरिये भरे हुए थे। गाड़ी में 2 युवक राहुल पिता ईश्वरलाल निवासी कुमावत सेरी बड़नगर और जितेन्द्र पिता जगदीश केवट निवासी नयापुरा बड़नगर सवार थे। दोनों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिये थाने लाया गया, जहां दोनों ने सरिया चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने चार पहिया गाड़ी के साथ 22 हजार रूपये कीमत का सरिया जप्त किया है। सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि चंद घंटो में आरोपियों को गिरफ्तार कर 360 किलो वजनी सरिया बरामद करने में एएसआई नारायण वास्कले, गोवर्धनदास बैरागी, सत्येन्द्र चौधरी, प्रधान आरक्षक हेमराज खरे, आरक्षक संदीप बामनिया की भूमिका रही है।