पीएम श्री वायु सेवा में यात्रियों का टोटा- उज्जैन में रोकी पर्यटन वायु सेवा….एक माह में पचास प्रतिशत भी नहीं मिल सके यात्री
उज्जैन। प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने भले ही बेहतरी से प्रयास कर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरूआत करते हुए उज्जैन को भी इस सेवा से जोड़ा हो लेकिन एक माह का जो आंकड़ा सामने आया है उसमें उज्जैन ही नहीं बल्कि जिस-जिस शहरों में ये सेवा शुरू हुई है वहां उड़ान भरने वाले वायुयानों में यात्रियों का टोटा बना हुआ है। कुल मिलाकर क्षमता के मान से पचास प्रतिशत भी यात्री नहीं मिल सके है। इधर उज्जैन के लिए वायु सेवा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। इसके पीछे तकनीकी कारण बताए गए है।
75% से अधिक ऑक्यूपेंसी: भोपाल-इंदौर, भोपाल-उज्जैन, इंदौर-उज्जैन, जबलपुर-उज्जैन, रीवा-जबलपुर, रीवा-सिंगरौली, सिंगरौली-रीवा, उज्जैन-इंदौर में कंपनी को 75 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी मिली।
50 से 75% ऑक्यूपेंसी : भोपाल-जबलपुर, भोपाल-खजुराहो, इंदौर-भोपाल, जबलपुर-भोपाल, जबलपुर-खजुराहो, जबलपुर-रीवा, खजुराहो-भोपाल, उज्जैन-भोपाल में 50 से 75 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।
50% से कम ऑक्यूपेंसी: भोपाल-ग्वालियर, ग्वालियर-भोपाल, इंदौर-जबलपुर, और उज्जैन-जबलपुर में 50 प्रतिशत से कम ऑक्यूपेंसी रही