आम बजट में वित्त मंत्री ने खोला खजाना– छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी लोन, पहली जॉब के साथ ही खाते में आएंगे 15000 रुपए

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट

रोजगार बढ़ाने के लिए 3 योजनाओं का ऐलान
पीएम आवास योजना में 3 करोड़ घर बनेंगे

गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस

नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट पेश किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। बजट भाषण से हर वर्ग को बड़ी उम्मीद है। खासतौर पर महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और किसानों को लेकर किए जाने वाले ऐलान पर सभी की नजर रही। आयुष्मान योजना, लखपति दीदी और लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजनाओं के विस्तार पर वित्त मंत्री घोषणाएं कर रही हैं। सरकार के सामने देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य और गरीब तथा मध्यमवर्ग से महंगाई का बोझ कम करने की चुनौती है।
आंध्र प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। इससे वहां के किसानों की स्थिति सुधरेगा।
हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।
कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने रोजगार पर 3 योजनाओं की घोषणा की। युवाओं के साथ ही महिलाओं के रोजगार पर फोकस रहेगा।
अन्न योजना एक साल के लिए बढ़ी। रोजगार बढ़ाने के लिए तीन योजनाएं। 50 लाख रोजगार पर रहेगा जोर
10 हजार बायो रिसर्च केंद्र बनेंगे
भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। विकसित भारत का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। सभी के विकास के लिए बजट तैयार किया गया है। रोजगार बढ़ाने पर सरकार का ध्यान है।
गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के शुरू में कहा कि ‘मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है। ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है।’

 

ये चीजें होंगी सस्ती

मोबाइल फोन
मोबाइल फोन चार्जर
लिथियम बैटरी
बिजली के तार
एक्स रे मशीन
सोना-चांदी के बने गहने

कैंसर के इलाज की दवा पर कस्टम ड्यूटी नहीं

सरकार ने तीन दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई है। ये दवाएं कैंसर के इलाज में उपयोग होती हैं।

किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

6 करोड़ किसानों की जमीन का ब्योरा लैंड रजिस्ट्री पर लाया जाएगा।
5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
नेचुरल फार्मिंग पर सरकार फोकस, एक करोड़ किसानों को जोड़ेंगे

पीएम आवास योजना में 2 लाख करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री ने एलान किया कि केंद्र सरकार शहरी आवास के लिए ₹2 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करेगी।

सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का विस्तार

वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया कि 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री मुहैया कराई जाएगी।