अशोकनगर में 3 घंटे में 6 इंच बारिश

स्कूल और घरों में पानी घुसा, सिवनी में रेलवे ट्रैक डूबा, युवक बाइक समेत बह गया
ब्रह्मास्त्र भोपाल

 

मध्यप्रदेश के 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। अशोकनगर के मुंगावली में मंगलवार सुबह 3 घंटे में 6 इंच पानी गिरा। स्कूल, मकान और दुकानों में पानी भर गया। नेशनल हाईवे-346 का पुल डूब गया। दोनों ओर 400 फीट तक पानी भर गया। उधर, सिवनी में रेलवे ट्रैक डूब गया। दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। यहां एक युवक बाइक समेत नाले में बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।

Author: Dainik Awantika