27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में जोरदार बारिश देखने को मिली ।

कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. दरअसल, फिलहाल एमपी में स्ट्रांग वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मंडला, डिंडौरी, सिवनी बालाघाट, श्योपुर, मुरैना,ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सतना, नरसिंहपुर जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं और रेड अलर्ट जारी किया है। इंदौर-उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।