नाबालिग प्रेमिका को भगाने के लिये चुराई थी अल्ट्रोज
उज्जैन। सात लाख की अल्ट्रोज कार लेकर भागने वाले बदमाशों का पता चला गया है। तीनों भैरवगढ़ जेल में बंद है। नाबालिग प्रेमिका को भगाने के लिये तीनों ने साजिश रची थी। लेकिन कार में एडवांस सिस्टम होने पर छोड़कर भाग निकले थे। तीनों को मुम्बई से नाबालिग के अपहरण और पास्को एक्ट में पकड़ा गया था।
25 जनवरी को आगररोड टाटा शोरुम सांघी बद्रर्स पर 2 युवक कार खरीदने के लिये पहुंचे थे। एक ने इंक्वायरी रजिस्ट्रर में अपना नाम राहुल राव निवासी दुर्गा कालोनी होना बताया। दोनों ने आज ही कार बुक कराने की बात कहीं। उन्होने अल्ट्रोज कार पसंद की और टेस्ट ड्राइव के लिये कहा। शोरुम के टीम लीडर प्रकाश पंवार ने चालक विष्णु गोयल को दोनों के साथ ड्राइव के लिये भेजा। दोनों साडू माता बावड़ी मार्ग तक पहुंचे और विष्णु से पिकअप कम आने के साथ हवा कम होने का झांसा देने के बाद कार लेकर भाग निकले थे। कार की चाबी विष्णु के पास होने और एडवांस सिस्टम होने पर दोनों कार वीर सावरकर प्याऊ के पास छोड़कर भाग निकले थे। दूसरे दिन सुबह पुलिस को कार लावारिस हालत में मिली, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। फुटेज खंगालने पर दोनों का तीसरा साथी सामने आया। तीनों की पहचान ईश्वर बंजारा, गोपाल और आसिफ के रुप में हुई। परिजनों से पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चल पाया।