गुरु पूर्णिमा उत्सव पर स्वयंसेवकों ने किया भगवा ध्वज का पूजन
महिदपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले वर्ष अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है । इस 99 वर्ष की यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अनेक उतार चढ़ाव देखे । देश की तत्कालीन सरकारों ने संघ पर झूठे आरोप लगाकर प्रतिबंध भी लगाए, लेकिन संघ के असंख्य निष्ठावान स्वयंसेवकों के त्याग, समर्पण व बलिदानों के बल पर आज संपूर्ण विश्व में भारत माता की जय जयकार हो रही है । सारा विश्व भारत की ओर आशा भरी दृष्टि से देख रहा है । संघ की संगठित शक्ति ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है । उक्त उद्गार रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने स्थानीय अमर सुहाग गार्डन में गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । श्री सिसोदिया ने कहा कि संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना के पश्चात भगवा ध्वज को गुरु स्वीकार किया । भगवा ध्वज त्याग, समर्पण, शौर्य व बलिदान का प्रतीक है । वर्ष में एक बार गुरु पूर्णिमा उत्सव पर संघ के स्वयंसेवक अपने गुरु भगवा ध्वज के समक्ष समर्पण करते है।