मोदी-03 सरकार का आम बजट पेश….सभी सेक्टरों के लिए अलग-अलग घोषणाएं
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का आम बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीता शरण ने केन्द्रीय बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए है। विभिन्न सेक्टरों के लिए घोषणाएं की गई है। सोना चांदी सहित कैंसर की दवाएं सस्ती की गई है तो वहीं कई सामग्रियों को महंगा भी कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए भी खास ऐलान किए है।
ये सामान होंगे सस्ते
मोबाइल फोन और चार्जर को भी सस्ता करने का ऐलान किया गया है । मछलियां भी सस्ती होंगी। चमड़े से बने सामान भी सस्ते होंगे। सोने-चांदी से बने गहने भी सस्ते होंगे।
बिहार के लिए मोदी सरकार ने खजाना खोल दिया
महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन
बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किस्तों में देगी। वित्त मंत्री ने बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की।
शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए
शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह पिछले बजट से 32% ज्यादा है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम का ऐलान किया है। 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में स्किल्ड किया जाएगा। सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने का स्टाइपेंड मिलेगा। हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन जिन स्टूडेंट्स को सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए 10 लाख तक के लोन में सरकारी मदद मिलेगी। सालाना लोन पर ब्याज का 3% पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई-वाउचर लाए जाएंगे, जो हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
रोजगार एवं कौशल
समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
विनिर्माण एवं सेवाएँ
शहरी विकास
ऊर्जा सुरक्षा
आधारभूत संरचना
नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
अगली पीढ़ी के सुधार
कृषि क्षेत्र के लिए क्या है खास:
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए `1.52 लाख करोड़ का आवंटन.
किसानों द्वारा खेती के लिए 32 क्षेत्रीय और बागवानी फसलों की नई 109 उच्च उपज वाली और जलवायु-लचीली किस्में जारी की जाएगी.
अगले 2 वर्षों में प्रमाणन और ब्रांडिंग के साथ देश भर में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती में शामिल किया जाएगा.
प्राकृतिक खेती के लिए 10,000 आवश्यकता-आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
कृषि के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को 3 वर्षों में किसानों और उनकी भूमि के कवरेज के लिए लागू किया जाएगा.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को घोषित केंद्रीय बजट 2024-25 में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो पिछले साल के 4,500 करोड़ रुपये के आवंटन से 32 प्रतिशत अधिक है। 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू और कश्मीर से अलग हुए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को अपने सचिवालय से संबंधित खर्चों और अन्य विभागों और कार्यालयों की स्थापना के लिए केंद्र से स्थापना व्यय के लिए 2,035.49 करोड़ रुपये मिले हैं।
रक्षा बजट 6 लाख करोड़ रुपये के पार
बजट में रक्षा के मद में 6 लाख 21 हजार 940 करोड़ रुपये का आवंटन। अबतक का सबसे बड़ा रक्षा बजट। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कहा धन्यवाद। रक्षा के लिए आवंटन भारत सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत पहुंचा।
कैपिटल गेन पर छूट सीमा बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये सालाना होगी
बजट में मंदिर, टूरिज्म पर भी फोकस
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि विष्णुपद टेंपल, महाबोधि टेंपल कॉरिडोर को केंद्र सरकार सहायता दी जाएगी। काशी विश्वनाथ टेंपल कॉरिडोर की तरह ही मदद दी जाएगी। ताकि यहां भी पर्यटक आ पाएं। उन्होंने कहा कि राजगीर का भी काफी महत्व है। राजगीर के विकास के लिए भी मदद दी जाएगी। नालंदा को टूरिस्ट सेंटर के रूप में बढ़ावा देगी। ताकि नालंदा यूनिवर्सिटी को ग्लोरी मिले।
मोदी सरकार के 11वें बजट के ऐलान पर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस बजट को ‘विकसित भारत का संकल्प’ बताया है. सीएम मोहन यादव ने सभी को बधाई देते हुए कहा, ‘विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनके इरादे महंगाई पर काबू पाने के दिख रहे हैं.
कमलनाथ का भी रिएक्शन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “यह दिशाहीन सरकार का दृष्टिहीन बजट है. केंद्र सरकार का आज पेश हुआ बजट जनता को कोई बुनियादी राहत देने के बजाय झुनझुना पकड़ाने वाला दिख रहा है. रोज़गार और आयकर छूट के बारे में जो घोषणा की गई हैं, वह आँख में धूल झोंकने वाली हैं. इनकम टैक्स स्लैब में जो बदलाव किया गया है, वह नाकाफी है और बढ़ती हुई महँगाई के सामने कुछ भी नहीं है.”