जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाए, जुर्माना भी लगाया

दैनिक अवन्तिका इंदौर

कलेक्टर आशीष सिंह के निदेर्शानुसार इंदौर में मुहिम चलाकर यातायात सुधार को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों और फुटपाथों पर किये गए अतिक्रमण हटाने के लिए निरन्तर कार्यवाही जारी है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा आईटी पार्क चौराहे से राधास्वामी तक कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम राकेश परमार के साथ नगर निगम के रिमूवल सुपरवाइजर मोहित शर्मा, मुकेश खरे एवं दल प्रभारी विनीत तिवारी की उपस्थिति में संयुक्त दल द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण कार्यवाही में 4 दुकानों के विरूद्ध 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही अनेक अस्थायी अतिक्रमण भी हटाये गये।

Author: Dainik Awantika