महिदपुर रामलीला मैदान में दर्दनाक हादसा शराब गोडाउन की दिवार और ट्रक के बीच दबा प्रबंधक

उज्जैन। महिदपुर शराब गोडाउन पर मंगलवार दोपहर पहुंचा ट्रक चालक ने रिवर्स लिया, पीछे गोडाउन प्रबंधक खड़ा था, जो ट्रक और गोडाउन की दिवार के बीच में दब गया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन प्रबंधक की सांसे थम गई। महिदपुर के रामलीला मैदान पर आबाकरी विभाग का गोडाउन बना हुआ है। जहां प्रबंधक के रूप में शिवम पिता सुशील जयसवाल 32 वर्ष निवासी महिदुपर सिटी के रूप में काम करता था। मंगलवार दोपहर शराब से भरा ट्रक गोडाउन पर पहुंचा था। चालक ने लोड़ ट्रक को खाली करने के लिये रिवर्स लिया, उसी दौरान पीछे खड़ा प्रबंधक शिवम चपेट में आ गया। वह ट्रक और गोडाउन की दिवार के बीच बुरी तरह दब गया। उसे बाहर निकाला जाता, उससे पहले सीना और चेहरा लहूलुहान हो चुका था। तत्काल महिदपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उज्जैन रैफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले शिवम की सांसे रास्ते में थम गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखकर मर्ग कायम किया है। उधर घटनाक्रम के बाद महिदपुर पुलिस शराब गोडाउन पहुंच गई थी। ट्रक को जप्त किया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस ने विनोद मालवीय निवासी विक्रमनगर स्टेशन उज्जैन की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 (ए) में प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक प्रबंधक शिवम का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
शिवम की मौत से गमगीन हुआ माहौल
बताया जा रहा है कि शिवम जयसवाल की मौत का पता चलते ही महिदुपर में माहौल गमगीन हो गया। शिवम काफी मिलनसार था। उसके अचानक दुनिया से चलने की खबर मिलने पर दर्जी बाखल, तिलक पथ, पारख गली, रामलीला मैदान और आसपास के क्षेत्र में लोगों की आंखे नम हो गई थी। क्षेत्र में सन्नाटा छा गया था। शिवम एक बच्चे का पिता था। शिवम का परिवार काफी संपन्न परिवार में शामिल है। परिवार का पुस्तैनी व्यवसाय शराब से जुड़ा रहा है। उज्जैन में भी परिवार रहता है, जो जिला अस्पताल पहुंच गया था।

You may have missed