नौकरी के नाम प्रोफेसर के साथ धोखाधड़ी
उज्जैन। बेटे की नौकरी के नाम पर प्रोफेसर के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को 2 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। विवेकानंद कालोनी में रहने वाले हरिसिद्धी प्रसाद श्रीवास्तव पॉलिटेक्निक कॉलेज में अस्टिेंट प्रोफेसर है। उनका बेटा पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था। प्रोफेसर से कॉलेज के चपरासी बाबूलाल ने बेटे की नौकरी लगवाने के लिये अपने परिचित अशोक वर्मा से संपर्क करने को कहा। उसने बताया कि वर्मा भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर है। चपरासी उन्हे डॉक्टर से मिलवाने के लिये भोपाल लेकर पहुंचा। डॉक्टर वर्मा ने आगर में नौकरी लगाने की बात कहीं। प्रोफेसर उसकी बातों में आ गये। 26 माह पहले उन्होने 10 लाख रुपये डॉक्टर को दे दिये। लेकिन कई महिनों बाद भी बेटे की नौकरी नहीं लगी। प्रोफेसर ने अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत की, लेकिन पुलिस शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन देती रही। बुधवार को मामला एसपी सत्येन्द्र कुमार के पास पहुंचने पर नीलगंगा पुलिस ने मामले में डॉक्टर और चपरासी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।