ई रिक्शा है या फिर मैजिक…12 सवारी बैठा ली

उज्जैन। ई रिक्शा में ज्यादा से ज्यादा कितनी सवारी आ सकती है। इस प्रश्न का उत्तर होगा अधिकतम पांच या फिर छः। लेकिन उज्जैन में एक रिक्शा चालक ने एक नहीं दो नहीं बल्कि बारह सवारी बैठा ली। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद अब एसपी प्रदीप शर्मा ने कार्रवाई करने की बात कही है।

महाकाल लोक का निर्माण होने के बाद भले ही उज्जैन में सभी का व्यापार व्यवसाय बढ़ गया हो, लेकिन ई-रिक्शा चालकों की रुपए कमाने की चाहत कम होती नजर नहीं आ रही है। ई रिक्शा चालक ज्यादा से ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में श्रद्धालुओं की जान को आफत में डाल रहे हैं। शहर में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ई रिक्शा में पांच या छह नहीं, 12 श्रद्धालु बैठे हुए हैं। वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह अंकपात रोड से खाकचोक जाने वाले मार्ग का है। ई रिक्शा एमपी 13 आरए 1180 का चालक अपना वाहन लापरवाही पूर्वक चला ही रहा है, साथ ही उसने ई-रिक्शा पर सवारियों को लटका भी रखा है। ई-रिक्शा को देखने पर पता चलता है कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में से 3 लोग ई-रिक्शा के पीछे लटके हुए हैं। साइड में 2 लोग, ड्राइवर के पास 3 और ई-रिक्शा के अंदर भी करीब 4 से 5 लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति ने कलेक्टर और अन्य जिम्मेदारों से इस और ध्यान देने का निवेदन किया है। वीडियो को लेकर जब एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो मेरे संज्ञान में आ चुका है। इस मामले में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।