इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र के नूरी नगर में रहने वाले युवक ने ड्रग्स तस्कर महिला और उसके साथी पैडलर की प्रताड़ना के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक ने वीडियो बनाकर पैडलर इसरार उर्फ गब्बा और जया दुबे द्वारा ड्रग्स बेचने का दबाव बनाने के कारण उन्हें मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए जान दे दी थी। पुलिस ने जांच के बाद इसरार उर्फ गब्बा और जया दुबे पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था।
आजाद नगर टीआई नीरज मेढ़ा के अनुसार 17 जुलाई को आफताब उर्फ आशु पिता अब्दुल रसीद (25) निवासी नूरी नगर ने तीसरी मंजिल पर बने टीन शेड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर इसरार उर्फ गब्बा और जया दुबे को आरोपी बनाया था। लोकेशन के आधार पर इसरार उर्फ गब्बा पिता बाबूशाह (29) निवासी गांधीग्राम खजराना को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी इधर-उधर की बात कर पुलिस को भटका रहा है। उससे ड्रग्स के कारोबार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कॉल डिटेल की जांच कर रहे हैं। वहीं, ड्रग्स तस्कर महिला जया दुबे के बारे में पूछताछ करने पर उसके इंदौर में रहने की बात कह रहा है। फरार जया दुबे के लिए टीम लगाई गई है। आफताब उर्फ आशु सुसाइड केस के बाद फरार जया दुबे और आशु की प्रेमिका की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग खुलासा फर्स्ट के हाथ लगी थी।