इंदौर में हनुमान मंदिर ट्रस्ट के नाम पर गबन

श्रद्धालुओं से की चंदा वसूली, मंदिर निर्माण और दानपेटी के रुपए का हिसाब नहीं दिया

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर के सिद्धवीर हनुमान मंदिर में फर्जी ट्रस्ट बनाने और उसके माध्यम से पैसों का गबन करने की शिकायत पुलिस को मिली है। एरोड्रम पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों महेश अग्निहोत्री, विजयसिंह परिहार और प्रवीण तिवारी पर एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी, बबलू भदौरिया और सुमित अवस्थी ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया था।

तीनों ने पत्र में आरोप लगाया कि एरोड्रम इलाके के कालानी नगर स्थित हुजुरगंज सिद्धवीर हनुमान मंदिर के नाम पर महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने एक ट्रस्ट बनाने का दावा किया। कहा कि इसे एसडीएम आॅफिस में रजिस्टर कर दिया है। इसके बाद तीनों ने मंदिर के विकास और वहां कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर रहवासियों से चंदा वसूलना शुरू कर दिया। पैसों के बदले महेश अग्निहोत्री एक रसीद भी देने लगे। रसीद और मंदिर के नाम पर लेटरहैड भी छपवाया जिस पर ट्रस्ट का पंजीयन नंबर भी लिखा गया। शिकायतकर्ता गोविंद अवस्थी ने शिकायत पत्र में लिखा कि जब हमने मंदिर के ट्रस्ट का हिसाब मांगा तो महेश, विजयसिंह और प्रवीण ने आपत्ति ली। इतना ही नहीं धमकी भी दी। अवस्थी ने कहा कि इसके बाद आरटीआई के माध्यम से मल्हारगंज एसडीएम से जानकारी ली।