नाबालिग की मौत पर एक साल बाद 5 पर एफआईआर

दैनिक अवन्तिका इंदौर

 

इंदौर के हीरानगर में 12 साल के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने एक साल बाद पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। बच्चे की मौत मारपीट के कारण कार्डियक अरेस्ट से होने की बात सामने आई है। दरअसल बच्चे की इंदौर में पिटाई के दौरान मौत हो गई थी।
हीरानगर टीआई पीएल शर्मा के मुताबिक घटना 19 अगस्त 2023 की है। दोपहर 12 बजे मोहम्मद हुसैन (12) का भाई नूरेनजर उर्फ भूरा (14 साल) काम पर गया हुआ था। यहां आरोपियों ने मोहम्मद हुसैन को खाना नहीं लेने जाने की बात पर मारपीट की।

 

बाद में भाई नूरेनजर को हुसैन ने बताया कि उसकी तबीयत खराब है। नूरेनजर उसे बारोड़ अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने हुसैन को मृत घोषित कर दिया। यह बात आरोपियों को पता चली तो उन्होंने नूरेनजर को गाड़ी करवाकर भाई के शव के साथ उसके घर अमरोहा (उप्र) भेज दिया। वह 21 अगस्त को गांव पहुंचा। यहां पहुंचते ही हुसैन के पिता आसिफ, कासिम नाजीर और ताहिर सहित अन्य रिश्तेदारों ने शव देखा तो उस पर चोट के निशान दिखाई दिए। इसके बाद वे नजदीकी थाना डिडौली पहुंचे। पुलिस से शिकायत के बाद हुसैन का पोस्टमार्टम कराया गया। विसरा की जांच भी कराई गई। विसरा रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हुआ।

 

डिडौरा थाना पुलिस ने पूरी जानकारी इंदौर की हीरानगर पुलिस को भी भेजी। रिपोर्ट में लिखा था कि पिटाई के कारण बच्चे को कार्डियक अरेस्ट हुआ था और इसी कारण उसकी मौत हुई। पीएम के बाद विसरा रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ। इसके बाद हीरा नगर पुलिस ने पिता आसिफ और भाई नूरेनजर के बयान लेकर हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने मकबूल ठेकेदार, इकराम मोहम्मद अली, हसन और तबारक को हत्या का आरोपी बनाया है।