किसान को मिला एक करोड़ का हीरा

दैनिक अवन्तिका पन्ना

पन्ना में गरीब आदिवासी किसान को करीब 1 करोड़ रुपए अनुमानित कीमत का हीरा मिला है। किसान का नाम चुनवादा गोंड है। उसे जिले की कृष्ण कल्याणपुर (पटी) की उथली हीरा खदान से 19.22 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है। उसने हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है, जिसे अगली नीलामी में रखा जाएगा।

दरअसल, पन्ना जिले के अहिरगंवा गांव निवासी चुनवादा गोंड ने मात्र 200 रुपए की रसीद कटवाकर हीरा कार्यालय से 20 मई 2024 को कृष्ण कल्याणपुर के पटी क्षेत्र में हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा बनवाया था। उसे कार्यालय से 8़8 मीटर जगह उत्खनन के लिए दी गई थी।