आरटीओ-पुलिस ने स्थापित किया समन्वय रात में चलने वाली ई-रिक्शा दिन में चलता मिला चालक
उज्जैन। महाकाल लोक बनने के बाद बढ़ती ई-रिक्शा संख्या से बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर आरटीओ और यातायात पुलिस ने पिछले माह शिफ्टवार ई-रिक्शा का संचालन कराने का निर्णय लिया था। विरोध के बाद चालको ने निर्णय पर सहमति जता दी थी। ई-रिक्शा के संचालन पर नजर रखने के लिये आरटीओ से थाना पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया है। बुधवार को दोपहर से रात की शिफ्ट चलने वाली ई-रिक्शा समय से पहले चलती मिली। पुलिस ने चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की है। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि आरटीओ द्वारा शिफ्ट में चलने वाली ई-रिक्शा पर अलग-अलग रंग की रेडियम पट्टी लगाई है। अब नजर रखने के लिये आरटीओ के साथ समन्वय बनाकर पुलिस शहर की यातायात को बेहतर करने के प्रयास में लगी है। इस दौरान गुदरी चौराहा पर दोपहर 2 बजे पीले रंग की रेडियम लगी पट्टी की ई-रिक्शा को रोका गया। जिसके चलाने का निर्धारित समय दोपहर 3 बजे से रात्रि 3 बजे के बीच का था। चालक पंकज पिता दिनेश निवासी कमल कालोनी से समय से पहले संचालन करने का जवाब मांगा तो वह नहीं दे पाया। उसने निर्धारित गणवेश भी नहीं पहना था, दस्तावेज की जांच करने पर नहीं मिले। जिसके चलते ई-रिक्शा को महाकाल थाने लाया गया और चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा में कार्रवाई की।
12 सवारी बैठाने पर जप्त किया आटो
सोशल मीडिया पर आटो क्रमांक एमपी 13 आर 1180 में क्षमता से अधिक 12 सवारी बैठाकर यात्रियों की जान जोखिम में डालने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में ड्रायवरी सीट के आसपास सवारी थी।, वहीं कुछ पीछे और कुछ साइड में लटके यात्री दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो पर आरटीओ और यातायात पुलिस ने संज्ञान लिया। यातायात निरीक्षक दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि बुधवार को उक्त आटो की तलाश कर उसे आरटीओ के माध्यम से जप्त कर यातायात थाने पर खड़ा किया गया। आटो चालक मदारगेट का रहने वाला रईस होना सामने आया है। जिसके खिलाफ आरटीओ विभाग द्वारा कार्रवाई कर लायसेंस निरस्त किया जा सकता है।