रेत से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से जा टकराया, दो लोगों की दर्दनाक मौत

ग्वालियर। चंबल नदी की रेत से भरा ट्रक ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया। रेत से भरे ट्रक के केबिन में ड्राइवर के बगल में बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि केबिन और आगे खड़े ट्रक का पिछला हिस्सा एक-दूसरे में घुस गए। इनके बीच में दोनों के शव करीब आठ घंटे तक फंसे रहे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन काटकर शवों को बाहर निकाला। ट्रक चालक यहां से गायब मिला।

पुलिस को आशंका है, हादसे के बाद भाग गया होगा। फिलहाल घाटीगांव थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया। ट्रक चालक पर एफआइआर दर्ज की गई है। राजस्थान के धौलपुर से ट्रक आरजे 11-8377 शिवपुरी जा रहा था। केबिन में क्लीनर वाली सीट पर दशरथ निसाद और सतीश निसाद बैठे हुए थे। दोनों ही धौलपुर के रहने वाले हैं। ट्रक धौलपुर से चलकर शिवपुरी की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर घाटीगांव के पास पहुंचा तो सड़क किनारे एक दूसरा ट्रक खड़ा था। यह ट्रक खराब हो गया था, इसलिए चालक ने सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। अचानक पीछे से तेज रफ्तार में रेत से भरा ट्रक आया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। ट्रक क्लीनर वाली सीट से ही घुसा, ड्राइविंग साइड पूरी तरह सुरक्षित थी। क्लीनर साइड से ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे खड़े ट्रक में घुस गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। घाटीगांव थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन को काटकर अलग किया जा सका। तब लाशें निकलीं। इसके बाद लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। घटना की वजह से लंबा जाम लग गया।