पिता-मामा कर रहे जबरन शादी कराने का प्रयास
उज्जैन। एसपी कार्यालय पहुंची नाबालिग ने शुक्रवार को पिता और मामा पर जबरन शादी कराने का प्रयास करने और 2 लाख रुपये में बेचने का आरोप लगाया। एसपी ने मामले में नाबालिग के बयान दर्ज करने और जांच के आदेश जारी किये है।
माकड़ोन के नयापुरा वार्ड क्रमांक 1 में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अपनी दादी के साथ पुलिस कंट्रोलरुम पहुंची थी। उसने एसी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल से मिलकर शिकायती आवेदन दिया और बताया कि पिता उसकी जबरन शादी करने का प्रयास कर रहे है। दो बार उन्होने मुझे आगर मालवा के ग्राम गराडा भेजने की कोशिश की। जिस युवक से मेरी शादी करना चाहते है, उससे 2 लाख रुपये लिये गये है। युवक मुझसे उम्र में काफी बढ़ा है, मैं नाबालिग हूं, शादी नहीं करना चाहती हूं। पिता-मामा की वजह से दादी के साथ रहती हूं। दोनों दादी के साथ मारपीट करते है। पिता ने उसकी झूठी शिकायत थाने में भी दर्ज करा दी थी। 15 जून 2021 को पुलिस ने बयान दर्ज किये थे, जहां बता चुकी हूं कि दादी के साथ रहना चाहती हूं और माता-पिता के साथ मामा बेचना चाहते है। लेकिन आगर पुलिस ने मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। नाबालिग की शिकायत पर एसपी ने बयान दर्ज करने आदेश जारी करते हुए माकडोन थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिये है। बताया जा रहा है कि नाबालिग मूलरुप से आगर की रहने वाली है और दादी के साथ रहती है।