जर्मनी में सबसे बड़ी और पुरानी मस्जिद बंद की गई
नई दिल्ली। जर्मनी की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी हैम्बर्ग मस्जिद को बंद कर दिया गया है। ये मस्जिद ब्लू मोसीक के रूप में पूरी दुनिया में चर्चित है। जर्मन पुलिस का कहना है कि इस मस्जिद को शिया मुस्लिम आॅगेर्नाइजेशन चलाती है और इसका ईरान की सरकार के साथ गहरा संबंध है। पुलिस का कहना है कि ये आॅर्गनाइजेशन आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का समर्थन करती है और ईरान में इस्लामिक क्रांति लाने की कोशिश कर रही है। जर्मनी ने हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन घोषित करते हुए 2020 में प्रतिबंध लगा दिया था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में पुलिस ने इस्लामी आतंक से जुड़े होने के शक में 54 जगहों पर छापेमारी की है।