तेहरान। ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद पिछले हफ्ते एक हत्या की कोशिश से बाल-बाल बच गए, जब उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। यह जानकारी ईरान इंटरनेशनल के सूत्रों ने दी। जिसके मुताबिक उनकी गाड़ी में फिल्मी स्टाइल में गड़बड़ी की गई थी। जिससे वह रास्ते में हादसे का शिकार हो जाए। एक नियमित प्रक्रिया के बाद उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने अहमदीनेजाद के मुख्य वाहन, टोयोटा लैंड क्रूजर का निरीक्षण किया और अभी भी खराब चल रहे एयर कंडीशनर के बारे में शिकायत की।