भारत का ओलिंपिक अभियान आज से शुरू
क्वालिफिकेशन मैच में निशाना साधेंगे 6 तीरंदाज, इनमें से 2 चौथा ओलिंपिक खेल रहे
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली
भारतीय टीम गुरुवार को पेरिस ओलिंपिक 2024 में तीरंदाजी से अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। लेस इनवैलिड्स गार्डन में होने जा रहे क्वालिफिकेशन राउंड में सभी 6 तीरंदाज हिस्सा लेंगे। इनमें दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय शामिल हैं, जो चौथा ओलिंपिक खेल रहे हैं। तीरंदाजी को ओलिंपिक में 1988 में शामिल किया गया था। तब से भारतीय तीरंदाज लगभग हर ओलिंपिक खेल में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अभी तक पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे हैं।
क्वालिफिकेशन में टॉप-10 में बनानी होगी जगह
ल्ल अनुभवी तरुणदीप राय और दीपिका कुमारी अपने चौथे ओलिंपिक में भाग ले रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम को पसंदीदा ड्रॉ हासिल करने के लिए क्वालिफिकेशन में कम से कम शीर्ष 10 में जगह बनानी होगी। प्रत्येक तीरंदाज 72 तीर चलाएगा और क्वालिफिकेशन दौर में भाग ले रहे 53 देश के 128 खिलाड़ियों के स्कोर के आधार पर रविवार से शुरू होने वाली मेन नॉकआउट प्रतियोगिता के लिए वरीयता तय की जाएगी।
ल्ल भारतीय टीम के लिए ये क्वालिफिकेशन दौर महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि भारतीय टीम अक्सर निचली वरीयता हासिल करती रही है, जिससे नॉकआउट चरण में उन्हें दक्षिण कोरिया जैसी मजबूत टीम का सामना करना पड़ता है।