2 कारों का खुला एयरबेग रतलाम का परिवार घायल
उज्जैन। शांतिपैलेस बायपास मार्ग पर 2 कारों के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। कारों के एयर बेग खुल गये थे, लेकिन दोनों कारों में सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। दुर्घटना की वजह कार से शराब की बोतल फेंकने पर बिगड़े संतुलन से होना बताई जा रही है। गुरुवार-शुक्रवार देर रात बायपास मार्ग पर स्वीफ्ट और एगनिस कार के बीच भीषण दुर्घटना होने पर पुलिस पहुंची थी। एगनिस कार क्रमांक एमपी 43 सीबी 1091 में एक मासूम सहित 8 लोग सवार थे। सभी घायल थे। जिन्हे उपचार के लिये समीप के अवंति अस्पताल पहुंचाया गया। स्वीफ्ट क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूजे 6441 में कुछ युवक थे। जिसमें से एक घायल को छोड़ सभी भाग निकले थे। उसे भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर मामले में दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच में लिया। नीलगंगा थाने के एसआई जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना का अंदेशा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों कार के एयरबेग खुल गये थे, उसके बावजदू एक कार में सवार 8 लोग घायल हो गये। घायल परिवार रतलाम के ताल का रहने वाला है। जो अपने पड़ोसी की बारात में शामिल होने के लिये गोपी गार्डन आया था। परिवार में शामिल विजय पिता बद्रीलाल राठौर उनकी पत्नी मीना राठौर, भाभी प्रेमलता पति अशोक राठौर, भतीजी नेहा राठौर, परिचित पूजा पति राहुल गुर्जर, राजेश मेहता उसकी पत्नी मीनी और चार वर्षीय बेटी आर्या घायल है। मीना राठौर की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया है। स्वीफ्ट कार में सवार घायल की जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वह बोल पाने की स्थिति में नहीं है।