पुलिस ने चोरों से 2 लाख 50 हजार की 5 बाइकें जप्त की

ब्यावरा । राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा एवं अति. पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मोटर साइकिल चोरों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया। जिसके पालन में एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा शहर निरीक्षक के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस ने मोटर साइकिल चोरों की धरपकड़ हेतु चैकिंग की।
इस दौरान पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें जप्त की हैं। गत दिनों फरियादी भगवान सिंह गुर्जर निवासी मोरीखो थाना मलावर ने रिपोर्ट की कि उसकी मोटर साइकिल को कोई अज्ञात चोर बस स्टैंड ब्यावरा से चोरी कर ले गया जिसकी तलाश के काफी प्रयास किए परंतु कोई जानकारी नहीं मिली, फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया विवेचना के दौरान सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति अंजनीलाल मंदिर रोड पर मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है।
सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनके कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की जिसको चेचिस नंबर व इंजन नंबर से सर्च करने पर उक्त मोटरसाइकिल थाना ब्यावरा शहर के अपराध का होना पाया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने मिलकर तीन मोटरसाइकिल इंदौर तरफ से एवं एक मोटरसाइकिल शाजापुर से चुराना बताया आरोपियों के अनुसार कुल 5 मोटरसाइकिल कीमत 2.5 लाख रुपए की जप्त की आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।